Bihar Crime News: बिहार के छपरा में आज गुरुवार (6 मार्च) को दो पक्षों के बीच हुए खूनी खेल में दो लोगों की जान चली गई. पूरा मामला डेरनी थाना क्षेत्र के सूतिहार की है, जहां एक व्यक्ति की तलवार से हुए हमले में मौत हो गई, जिसके बाद मुख्य अभियुक्त की लोगों ने इतनी पिटाई कर दी कि इलाज के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया. वहीं, घटना में तीसरे घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

जमीन विवाद से जुड़ा है पूरा मामला

घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है. दरअसल कई सालों से दो पड़ोसियों के बीच भूमि विवाद चल रहा था. गुरुवार की सुबह सूतिहार निवासी शिवपूजन शाह (65) पर बगल के रहने वाले अर्जुन प्रसाद ने तलवार से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. पिता शिवपूजन शाह को बचाने आए उनके बेटे राजेश कुमार पर भी अर्जुन प्रसाद ने तीर से हमला किया. पेट के साथ-साथ सीने में तीर लगने से राजेश कुमार घायल हो गए. गंभीर स्थित को देखते हुए उन्हें पटना रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

भीड़ ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला

इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के आक्रोशित लोगों ने आरोपी अर्जुन प्रसाद को घेर लिया और बुरी तरह पिटाई कर दी. आरोपी पर लोगों ने ईंट-पत्थर से वार किया. हालांकी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को किसी तरह भीड़ से छुड़ाया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल मेंभर्ती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने घटनास्थल से एक तलवार, धनुष के साथ तीर को बरामद किया है. एसपी कार्यालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की पुष्टि की गई है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया गया है. दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई है.

ये भी पढ़ें- किराया वसूलने के नाम पर बदमाशों ने बस स्टैंड के मालिक को मारी गोली, दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से इलाके में मचा हड़कंप