
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव की सुरक्षा से जुड़ी बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तीन नए डीएसपी तैनात किए जाएंगे। सौरभ रत्नाकर, कार्णिक श्रीवास्तव, हेमेंद्र सूर्यवंशी, भैयालाल को तैनात किया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश में राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के तबादले के बाद गृह विभाग ने सीएम की सुरक्षा में तैनात एक डीएसपी को हटाकर तीन नए डीएसपी की पोस्टिंग की है। गुरुवार को शासन द्वारा जारी आदेश में एसडीओपी भांडेर-दतिया कर्णिक श्रीवास्तव को उप पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा पदस्थ किया गया है। एसडीओपी पवई-पन्ना सौरभ रत्नाकर और सहायक सेनानी आर-एपीटीसी इंदौर हेमेंद्र सूर्यवंशी को भी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा पदस्थ किया गया है।
ये भी पढ़ें: MP Police Promotion: एमपी सरकार का होली गिफ्ट, 64 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन, आदेश जारी…
वहीं सीएम की सुरक्षा दस्ते में तैनात भैयालाल प्रजापति को डीएसपी मुख्यालय पदस्थ किया गया है। बताया गया है कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा दस्ते में छह डीएसपी के पद स्वीकृत हैं। जिसमें से दो पद रिक्त थे। आज जारी आदेश में एक डीएसपी को मुख्यमंत्री सुरक्षा से हटाया गया है। इसलिए रिक्त पदों की संख्या तीन हो गई और इन पदों को भरने के लिए तीन नए डीएसपी पदस्थ किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: MP में हूटर पर चलेगा हंटर: मुहिम के बीच चर्चा में माननीयों की गाड़ियां, सड़कों पर दौड़ रहे मंत्री-विधायकों के हूटर लगे वाहन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें