अमृतसर. पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। राज्य सरकार लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। नशे की कमाई से बनाई गई संपत्तियों पर प्रशासन बुलडोजर चला रहा है। अमृतसर के मकबूलपुरा इलाके में नशा तस्कर गुरमीत सिंह की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया।
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की इस कार्रवाई के तहत नशा तस्करों के घरों को तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों को चेतावनी दी है कि वे अपने अवैध धंधे को तुरंत बंद करें, नहीं तो उनके खिलाफ भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संयुक्त अभियान : पुलिस और नगर निगम की कार्रवाई
अमृतसर में पुलिस और नगर निगम द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया गया। इस मुहिम के तहत अमृतसर के भरेरीवाल इलाके में नशा तस्कर संदीप उर्फ सोनू के घर पर बुलडोजर चलाया गया। इस कार्रवाई के बाद संदीप के परिवार के सदस्य सामने आए और इसे अन्याय करार दिया।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि संदीप उर्फ सोनू के खिलाफ पहले से ही चार मामले दर्ज हैं। वह ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी में भी शामिल था। पुलिस ने इस कार्रवाई को एक कड़ा संदेश बताया और कहा कि नशा तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

परिवार का दावा और पुलिस की चेतावनी
मीडिया से बातचीत में संदीप की भाभी ने बताया कि संदीप खुद नशे का आदी था और वह पांच साल की सजा काट चुका है। फिलहाल वह जमानत पर बाहर था। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि संदीप ड्रग्स के धंधे में शामिल नहीं था।
पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि जो लोग नशे के कारोबार में संलिप्त हैं, उन्हें जल्द से जल्द सही रास्ते पर आ जाना चाहिए, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अमृतसर में लगातार नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है। इससे पहले भी कई तस्करों की गैरकानूनी संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। पंजाब सरकार का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
- रिश्वत का ब्रीफकेस… लाखों रुपए कैश और गहने लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा रिटायर्ड जवान, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
- जिंदा जल गई 3 जिंदगीः गैस-सिलेंडर फटने से मां और 2 बेटियों की मौत, पिता और बेटा बुरी तरह झुलसे, जानिए कैसे घटी घटना…
- भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने की सुप्रिया के बयान की निंदा, कहा – कांग्रेस नेत्री का बयान माफी लायक नहीं
- Bhagalpur Cyber Fraud : मोटी कमाई का चक्कर पड़ा महंगा, ऑनलाइन लोन के नाम पर ठगी करने वाली 3 महिला और युवक गिरफ्तार…
- Today’s Top News : Pahalgam Terrorist Attack में छत्तीसगढ़ के बिजनेसमैन की मौत, UPSC में छत्तीसगढ़ के इन अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, लू से युवक की मौत, धर्मांतरण पर गरमाई सियासत, तेंदुआ के मुंह से दादा ने पोते को बचाया …समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें