कुंदन कुमार/पटना: तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बूढ़ा और थका हुआ बताने पर हम के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है. दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. 

मुख्यमंत्री पर हुए हमलावर

दरअसल, तेजस्वी बार-बार दावा कर रहे हैं कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार बूढ़े हो चुके हैं और अब उनसे सरकार नहीं चल पा रही है. तेजस्वी ने अभी एक दिन पहले ही पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में युवा चौपाल लगाया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब बिहार बूढ़े लोगों से नहीं चलने वाला है, बल्कि युवा बिहार को संभालेंगे. तेजस्वी द्वारा मुख्यमंत्री को बूढ़ा कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नाराजगी जताई है.

शराबबंदी कानून से मुक्त

वहीं, पटना से दिल्ली लौटने के दौरान एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने मांझी से सवाल किया कि तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को बूढ़ा कह रहे हैं, इसपर जीतन राम मांझी भड़क गए और कहा कि नीतीश कुमार को बूढ़ा बताने वाले तेजस्वी यादव खुद मुख्यमंत्री से बूढ़े हो गए हैं. वहीं, तेजस्वी यादव द्वारा दावा करने पर कि उनकी सरकार बनी, तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से मुक्त करेंगे. इसपर मांझी ने कहा कि सरकार का जो नियम है, वही ठीक है और उसी के अनुसार सब कुछ चलेगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: DTO के घर पर विजिलेंस की छापेमारी, आय से अधिक संपति से जुड़ा है मामला