Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल में शुक्रवार को नगर परिषद, भू-जल विभाग और नदियों को जोड़ने की योजनाओं पर सरकार से जवाब मांगा गया। भजनलाल सरकार को बारां नगर परिषद में फर्जी पट्टों, भू-जल विभाग के विलय और नदी जोड़ो परियोजना को लेकर जवाब देना पड़ा।

बारां नगर परिषद में फर्जी पट्टों का मामला
विधायक कंवरलाल ने बारां नगर परिषद में फर्जी पट्टे जारी करने को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सदन में अधिकारियों ने गलत जानकारी दी और पूछा कि क्या सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी? इस पर UDH मंत्री ने बताया कि 1448 पट्टों में से 4 फर्जी पाए गए, जिन्हें रद्द कर दिया गया है, और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई जारी है।
भू-जल विभाग का जलदाय विभाग में विलय होगा?
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने सवाल किया कि भू-जल विभाग को जलदाय विभाग में मर्ज करने की योजना है या नहीं? इस पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि विभाग की 30 साल पुरानी मशीनें काम नहीं कर रही हैं और 85% पद खाली हैं। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि सरकार विभाग को बंद नहीं करेगी, बल्कि जल्द ही खाली पदों को भरा जाएगा।
माही-लूनी नदी जोड़ो योजना पर जवाब
विधायक भैरा राम चौधरी ने माही नदी को लूनी नदी से जोड़ने की योजना पर सवाल किया। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बताया कि नदियों को जोड़ने की योजना केंद्र सरकार के स्तर पर चल रही है और राजस्थान सरकार इसमें पूरी तरह सहयोग कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- Trump Towers Project : अमेरिका ही नहीं गुरुग्राम में भी ट्रंप का जलवा! 1 दिन में बेच दिए 3 हजार 250 करोड़ Ultra luxury flats, जानिए कितने pent houses ?
- Boycott Turkiye: पाकिस्तान के दोस्त तुर्की पर भारतीय व्यापारियों की ट्रेड स्ट्राइक… उदयपुर के मार्बल कारोबारी नहीं भेजेंगे माल, पुणे में सेब का बॉयकाट
- Bihar News: अब राशन कार्ड बनवाने के लिए दफ्तरों का नहीं लगाना होगा चक्कर, घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
- UPSC का नए चेयरमैन बने पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी नियुक्ति को मंजूरी
- कर्नल सोफिया पर विवादित बयान का मामला: पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य संगठन से मंत्री विजय शाह की मांगी रिपोर्ट, राष्ट्रीय नेतृत्व लेगा फैसला