
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल में शुक्रवार को नगर परिषद, भू-जल विभाग और नदियों को जोड़ने की योजनाओं पर सरकार से जवाब मांगा गया। भजनलाल सरकार को बारां नगर परिषद में फर्जी पट्टों, भू-जल विभाग के विलय और नदी जोड़ो परियोजना को लेकर जवाब देना पड़ा।

बारां नगर परिषद में फर्जी पट्टों का मामला
विधायक कंवरलाल ने बारां नगर परिषद में फर्जी पट्टे जारी करने को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सदन में अधिकारियों ने गलत जानकारी दी और पूछा कि क्या सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी? इस पर UDH मंत्री ने बताया कि 1448 पट्टों में से 4 फर्जी पाए गए, जिन्हें रद्द कर दिया गया है, और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई जारी है।
भू-जल विभाग का जलदाय विभाग में विलय होगा?
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने सवाल किया कि भू-जल विभाग को जलदाय विभाग में मर्ज करने की योजना है या नहीं? इस पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि विभाग की 30 साल पुरानी मशीनें काम नहीं कर रही हैं और 85% पद खाली हैं। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि सरकार विभाग को बंद नहीं करेगी, बल्कि जल्द ही खाली पदों को भरा जाएगा।
माही-लूनी नदी जोड़ो योजना पर जवाब
विधायक भैरा राम चौधरी ने माही नदी को लूनी नदी से जोड़ने की योजना पर सवाल किया। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बताया कि नदियों को जोड़ने की योजना केंद्र सरकार के स्तर पर चल रही है और राजस्थान सरकार इसमें पूरी तरह सहयोग कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- दमदार प्रदर्शन…शानदार जीत: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर CM डॉ. मोहन ने दी बधाई, कहा- श्रेष्ठता साबित कर इतिहास रच दिया
- नहीं थम रहा सड़क हादसों का सिलसिला : अलग-अलग दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत, 18 हुए घायल
- CT 2025 Final, IND vs NZ: 12 साल लंबा इंतजार हुआ खत्म, भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, दूसरी बार जीता खिताब
- अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 : मां गंगा की आरती से हुआ आगाज, सीएम धामी बोले- कोई भी कार्य शुरू करने के लिए देवभूमि से बढ़कर पवित्र कोई स्थान नहीं
- MP TOP NEWS TODAY: कान्हा नेशनल पार्क में मुठभेड़, परिवार संग खंडवा पहुंचे सीएम डॉ मोहन, महाकाल की तर्ज पर ओंकार लोक का निर्माण करने का ऐलान, विधानसभा का बजट सत्र कल से, भोजपुर शिव मंदिर पहुंचे कपिल शर्मा, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें