Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल में शुक्रवार को नगर परिषद, भू-जल विभाग और नदियों को जोड़ने की योजनाओं पर सरकार से जवाब मांगा गया। भजनलाल सरकार को बारां नगर परिषद में फर्जी पट्टों, भू-जल विभाग के विलय और नदी जोड़ो परियोजना को लेकर जवाब देना पड़ा।

बारां नगर परिषद में फर्जी पट्टों का मामला
विधायक कंवरलाल ने बारां नगर परिषद में फर्जी पट्टे जारी करने को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सदन में अधिकारियों ने गलत जानकारी दी और पूछा कि क्या सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी? इस पर UDH मंत्री ने बताया कि 1448 पट्टों में से 4 फर्जी पाए गए, जिन्हें रद्द कर दिया गया है, और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई जारी है।
भू-जल विभाग का जलदाय विभाग में विलय होगा?
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने सवाल किया कि भू-जल विभाग को जलदाय विभाग में मर्ज करने की योजना है या नहीं? इस पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि विभाग की 30 साल पुरानी मशीनें काम नहीं कर रही हैं और 85% पद खाली हैं। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि सरकार विभाग को बंद नहीं करेगी, बल्कि जल्द ही खाली पदों को भरा जाएगा।
माही-लूनी नदी जोड़ो योजना पर जवाब
विधायक भैरा राम चौधरी ने माही नदी को लूनी नदी से जोड़ने की योजना पर सवाल किया। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बताया कि नदियों को जोड़ने की योजना केंद्र सरकार के स्तर पर चल रही है और राजस्थान सरकार इसमें पूरी तरह सहयोग कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- Cheteshwar Pujara Retire: 102 शतक, 3 तिहरे शतक, तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले पुजारा ने करियर में बनाए इतने रन…
- India Project-75: भारत के प्रोजेक्ट-75 से चीन-पाक में मची सनसनी; जर्मनी के साथ करेगी 70,000 करोड़ की डील
- अयोध्या के राजा का निधन : सीएम योगी ने जताया शोक, ‘मुखिया’ को दी श्रद्धांजलि
- Bilaspur News Update: हाईकोर्ट ने रद्द किया रिक्शा चालक के खिलाफ एफआईआर, एयरपोर्ट रोड से हटाया अतिक्रमण, अवैध प्लाटिंग पर चला निगम का बुलडोजर
- महाकाल के दर पर बॉलीवुड के सितारे: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने भगवान महाकालेश्वर के किए दर्शन, फिल्म ‘परम सुंदरी’ की रिलीज से पहले लिया आशीर्वाद