Rajasthan Vidhan Sabha: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को मेड़ता और सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। मनरेगा और जल जीवन मिशन योजना को लेकर विधायकों ने सरकार से जवाब मांगा, जिनका संबंधित मंत्रियों ने जवाब दिया।

मनरेगा में रोजगार और भुगतान पर सवाल
मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम ने मनरेगा के तहत रोजगार को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार को ठोस व्यवस्था करनी चाहिए। इस पर मंत्री ओटाराम देवासी ने आश्वासन दिया कि राशि का भुगतान जल्द किया जाएगा।
केंद्र से आते हैं फंड, मिलते ही होगा भुगतान
मंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि मेड़ता और रियाबड़ी में मनरेगा का भुगतान केंद्र सरकार से आता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जैसे ही राशि प्राप्त होगी, भुगतान कर दिया जाएगा और स्वीकृत कार्यों को निर्धारित कैटेगरी के अनुसार पूरा किया जाएगा।
सूरतगढ़ में जल जीवन मिशन को लेकर सवाल
सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर ने जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की आपूर्ति को लेकर सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सूरतगढ़ के साथ भेदभाव किया गया। इस पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जवाब दिया कि उस समय योजना के तहत सूरतगढ़ में स्वीकृति नहीं थी, इसलिए कार्य आगे नहीं बढ़ सका।
बिखरी हुई आबादी को पानी से जोड़ने का स्पष्ट प्रावधान नहीं
विधायक डूंगर राम गेदर ने पूछा कि सूरतगढ़ की 30% आबादी को पेयजल से कैसे जोड़ा जाएगा? इस पर मंत्री चौधरी ने बताया कि अलग-अलग खेतों में बसे लोगों को जोड़ने का कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि लोकल जल स्रोतों के माध्यम से इन घरों तक पानी पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- ओडिशा : कांग्रेस करेगी महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ और मोबाइल ऐप लॉन्च
- पीएम मोदी संग सीएम धामी की कैमिस्ट्री का कमाल: निवेश के मामले में उत्तराखंड ने लगाई ऊंची छलांग, केंद्रीय गृहमंत्री ने जमकर की सराहना
- मोतिहारी: चंचल बाबा ने PM मोदी को दिया विश्व गुरु बनने का आशीर्वाद, कहा- वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं
- 57 हजार शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएड-बीएड डिग्रीधारी करेंगे प्रदर्शन, छपवाया अनोखा वैवाहिक आमंत्रण पत्र
- जहां कभी था माओवादियों का ट्रेनिंग सेंटर, वहां अब बज रही स्कूल की घंटियां…