कुंदन कुमार, पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार को विधान परिषद में विपक्षी सदस्यों पर जमकर भड़के. दरअसल राजद की विधान पार्षद सदस्य उर्मिला ठाकुर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अपने पंचायत में सरकारी विद्यालय की मांग कर रह थी. इस दौरान उन्हें सदन में शिक्षा मंत्री जवाब दे रहे थे. इस बीच अचानक मुख्यमंत्री अपने कुर्सी से उठे और विपक्षी सदस्यों पर जमकर निशाना साधा.

इसके हस्बैंड जेल गए थे….- सीएम नीतीश

सीएम नीतीश ने कहा कि, शिक्षा के लिए इन लोगों ने कभी कुछ नहीं किया है. राबड़ी देवी की तरफ इशारा करते हुए सीएम ने यहां तक कह दिया कि, इसके हस्बैंड जेल गए थे, इनको मुख्यमंत्री बना दिए. लेकिन शिक्षा के लिए इन लोगों ने क्या किया? पांचवीं क्लास की लड़कियां सरकारी विद्यालय नहीं जाती थी. कोई व्यवस्था नहीं था. महिलाओं के लिए शिक्षा के लिए जो कुछ हमने किया वह किसी ने नहीं किया. इसीलिए आप लोगों को बोलने का कोई हक नहीं है. चुप रहिए और बैठ जाइए.

ये भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा ने बताया क्यों नहीं बन पा रही RJD की सरकार? कहा- इनका आदत रहा है कि ये लोग किसी को…