रायपुर. डॉ. पुनीत गुप्ता की मुश्किलें और भी बढ़ती जा रही है, पुलिस ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है. यह नोटिस डीकेएस अस्पताल में अनियमितता मामले में हुई है. अब पुलिस डॉ पुनीत गुप्ता का बयान भी दर्ज करेगी. पुनीत गुप्ता को दो दिन के अंदर पुलिस के सामने जाकर बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है. उपस्थित नहीं होने पर पुलिस लुकआउट सर्कुलर जारी करेगी. इस घटना की पुष्टि एसएसपी रायपुर शेख आरिफ ने की है. इस अनियमितता मामले की जांच पुलिस की तीन सदस्यीय टीम कर रही है.

बता दें कि इससे पहले रायपुर के डीकेएस सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल में हुए करोड़ों के घोटाले में पुलिस ने शिकंजा कसते हुए आज गोलबाजार पुलिस और सीएसपी जांच के लिए अस्पताल पहुंचे. जहां जिम्मेदार अधिकारी और अस्पताल अधीक्षक का बयान लिया है.

गौरतलब है कि डॉ पुनीत गुप्ता पर डीकेएस सरकारी सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल में सरकारी पद पर रहते हुए लगभग 50 करोड़ रुपए के घोटाला करने का आरोप वर्तमान अधीक्षक कमल किशोर सहारे ने लगाया है. पुनीत गुप्ता पर नियुक्ति में धांधली करने, फर्जी खरीदी करने और झूठी ऑडिट रिपोर्ट पेश कर करोड़ों रुपए व्यय करने के मामले में आरोपी बनाया गया है.