राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर कई सौगात देंगे। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत 22वीं किस्त जारी करेंगे। साथ ही स्व सहायता समूहों को बैंक ऋण राशि का वितरण, प्रशिक्षण प्राप्‍त बेटियों को नियुक्ति पत्र, 200 ई-साइकिल का वितरण समेत कई नवाचार और अभियानों का शुभारंभ करेंगे।

8 मार्च को प्रदेशभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सम्मान देना है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव महिलाओं को कई सौगात देंगे। सीएम डॉ मोहन यादव स्‍व-सहायता समूहों को बैंक ऋण राशि का वितरण करेंगे। ग्रामीण आजीविका मिशन में कई नवाचार और अभियानों का शुभारंभ और प्रशिक्षण प्राप्‍त बेटियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे।

ये भी पढ़ें: 10 मार्च से एमपी बजट सत्र की शुरुआत: CM डॉ मोहन ने विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर की बैठक, कहा- सभी सवालों का जवाब आना चाहिए

साथ ही मुख्यमंत्री चलित जैविक हाट बाजार के तीन वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे। आजीविका मिशन के डिजीटल ई न्‍यूज लैटर का विमोचन भी करेंगे। वहीं सीहोर जिले के समूह सदस्‍यों को 200 ई-सायकिल का वितरण करेंगे। देश के छह प्रमुख शहरों में हाट बाजार भोपाल, इंदौर, ग्‍वालियर, जबलपुर, उज्‍जैन और धार में जैविका हाट बाजारों का शुभारंभ भी करेंगे। इसके अलावा वित्‍तीय साक्षरता अभियान का शुभारंभ भी होगा।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री सिंधिया का ग्वालियर प्रवास: माधव टाइगर रिजर्व को लेकर जताया आभार, औरंगजेब और POK को लेकर कही ये बात

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H