
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने विधानसभा सत्र की तैयारियों की बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी सवालों के जवाब आना चाहिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा में लगे सवालों के जवाब सुनिश्चित करें। सत्र के दौरान जो मामले आएं उनका भी निदान करवाएं।
शुक्रवार को भोपाल के समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर बैठक की। उन्होंने सत्र की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। मीटिंग में आगामी बजट सत्र और जनकल्याणकारी विषयों के क्रियान्वयन को लेकर भी बातचीत की गई।
ये भी पढ़ें: 9 मार्च को कांग्रेस विधायक दल की बैठक: बजट सत्र को लेकर बनेगी रणनीति, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी होंगे शामिल
इस दौरान सीएम डॉ मोहन ने कहा कि विधानसभा में लगे सवालों के जवाब सुनिश्चित करें। सभी सवालों के जवाब आना चाहिए। विधानसभा में सटीक जवाब जाना चाहिए, यह सुनिश्चित करें। वहीं उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान जो मामले आएं उनका भी निदान करावएं।
10 मार्च से होगी सत्र की शुरुआत
एमपी विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च को राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से शुरू होगा। 11 मार्च को सरकार आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करेगी। इसमें वर्ष 2024-25 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद की स्थिति, राज्य की विकास दर, प्रति व्यक्ति आय से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में राज्य की स्थिति से अवगत कराया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि राज्य सकल घरेलू उत्पाद 15 लाख करोड़ रुपये के आसपास हो सकता है।
ये भी पढ़ें: MP में नक्सलियों का होगा खात्मा: एक्शन मोड पर CM डॉ. मोहन यादव, अफसरों को दिए ये निर्देश
12 मार्च को पेश होगा बजट
मध्य प्रदेश विधानसभा में 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा लगभग 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश करेंगे। इस बजट में प्रधानमंत्री मोदी की चार जातियों पर ज्यादा फोकस रहेगा। जिसमें गरीब, किसान, महिला, युवा को बजट में प्राथमिकता दी जाएगी। यह बजट सत्र 24 मार्च तक चलेगा।
मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट
मोहन सरकार का यह पहला पूर्ण बजट होगा। क्योंकि दिसंबर 2023 में सरकार बनी थी। 2024 में फरवरी में ही बजट आ गया था। लिहाजा अब सरकार के कार्यकाल को एक साल पूरा हो चुका है, ऐसे में यह मोहन सरकार के कामकाज को लेकर यह पहला पूर्ण बजट होगा। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के तर्ज पर मोहन सरकार भी बजट में कई बड़े ऐलान कर सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें