परवेज आलम, बगहा. जिले के बांबे बाजार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा आज शुक्रवार (7 मार्च) को होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, बगहा सदर विधायक राम सिंह, रामनगर विधायक भागीरथी देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इस दौरान रंग गुलाल अबीर और होली गीतों के बीच नेता औऱ कार्यकर्ता झूमते नज़र आए।

हास्य कवियों ने अपनी कविता से बांधा समां

होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया, बीजेपी जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला नें अध्यक्षता की जबकि संचालन डॉक्टर दीपक राही ने किया। बगहा बाज़ार स्थित होली मिलन समारोह में भोजपुरी हास्य कवि बादशाह तिवारी और मुन्ना मवाली ने अपनी हास्य कविताओं से समां बांध क़र लोगों को मंत्रमुग्ध क़र दिया, जिसपर लोग ठहाके लगाते नजर आए।

सौहार्द और भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील

समारोह में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे और विधायकों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और प्रेम, सौहार्द व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। होली मिलन समारोह में बिहार के 20 सालों से एनडीए सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए पुनः 2025 में बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार बनने का केंद्रीय मंत्री नें दावा किया। होली की खुमारी में केंद्रीय मंत्री के साथ कार्यकर्ता, और विधायकों के साथ लोग झूमते-गाते नजर आए।

होली मिलन समारोह में उमड़ी भीड़ और उल्लास ने यह साबित कर दिया कि बगहा में होली की रौनक देखते ही बनती है लिहाजा पारम्परिक होली गीतों के साथ पूरा माहौल रंगीन हो गया।

ये भी पढ़ें- नीरज कुमार ने बनवाया था धमकी वाला वीडियो, पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई धमकी मामले में किया बड़ा खुलासा