
Pappu Yadav News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर निशाना साधा है. पप्पू यादव ने कहा कि, डिप्टी सीएम ने तीन बाते कही फाइल मांगते हैं, कोई देता नहीं है, लिखते लिखते थक जाता हूं. उनका बयान आता है की फाइल जल गया. सिंघला कंपनी कई राज्यों में ब्लैकलिस्टेड है, जो भी टेंडर हुआ है. उसमें नेता बिचौलिया अधिकारी का मिली भगत है.
विजय सिन्हा को दे देना चाहिए इस्तीफा
पप्पू यादव ने कहा कि, अधिकारी, मंत्री उपमुख्यमंत्री के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री होने के नाते विजय सिन्हा की बात अधिकारी नहीं सुन रहे हैं. मेरा सलाह है विजय सिन्हा को अविलंब इस्तीफा देना चाहिए. सदन में मुद्दा का बात कोई नहीं करता. सदन में पक्ष और विपक्ष एक दूसरे से सारे लोग मिले हुए हैं. इसलिए एक दूसरे की चोरी के सभी लोग जानते हैं.
पूर्णिया सांसद ने कहा कि, वह सिंघला के खिलाफ सदन में आवाज उठाएंगे. मेरी चिट्ठी लिखा है 30 साल के अंदर जितने भी कॉन्ट्रैक्टर है, उसकी जांच कराए. क्या कारण है कि बिहार की प्रगति रुक गई? बजट में बिहार बिहार को कुछ नहीं मिला. सबसे कम बजट बिहार राज्य का रहा. इस बजट में कोई विजन नहीं है. रोजगार नौकरी किसी का भी नहीं है. इस प्रदेश के मंत्री वसूली करने में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री के छोड़कर सभी पदाधिकारी और मंत्री की वसूली हो रही है.इस प्रदेश का हालत बहुत बुरा है.
लॉरेंस बिश्नोई मामले में किया बड़ा खुलासा
इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी मामले में भी पप्पू यादव ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि, लॉरेंस बिश्नोई के द्वारा मुझे धमकी मिला था. इसके खिलाफ हमने कंप्लेंट दर्ज कराया था. मेरा नाम खराब करने के लिए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मेरे खिलाफ साजिश रची. झूठा बयान दिलाने के लिए मेरे खिलाफ लोक लुभावन देकर लड़के को तैयार किया गया, जो कि मेरे धमकी का केश अपने सर लिया. ये लड़का हमारे साथ है. आज हमसे मिला और सारी सच्चाई को इसने बताई.
उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार के प्रवक्ता नीरज कुमार के द्वारा मेरे खिलाफ साजिश रची गई. इस लड़के को जबरदस्ती उठाकर गली गलौज कर मेरे खिलाफ बयान दिलाने पर मजबूर किया गया. पटना SP के द्वारा प्रेशर दिया गया और जेल जाने वाले लड़का (लाल बाबू) ने अपने गुनाह को कबूला.
नीरज सिंह ने चुनाव लड़ाने का किया था वादा
लाल बाबू ने कहा कि, 2 लाख रुपया और नेता बनने के लिए नीरज सिंह ने कहा था. मुझसे गलती हो गई और मैं जेल जाने के लिए रेडी हो गया. जेल से आने के बाद जब नीरज कुमार से हम मिले तो नीरज कुमार ने कहा, राघवपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी करो. मैं इस गलती के लिए माफी मांगता हूं. क्योंकि मेरे समाज और लोगों मेरी थू थू हो रही है. मेरे से बहुत बड़ी गलती हो गई की नीरज कुमार जेडीयू प्रवक्ता का बात मान कर गुनाह अपने सर ले लिया. उसने बताया कि, जेडीयू कार्यालय बुलाकर सारी बातें कही गई थी. मुझे ट्रेनिंग दिया गया था कि ऐसा ऐसा बोलना है. ये सब जेडीयू कार्यालय में जाने आने के सीसीटीवी फुटेज में भी होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें