Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार देर रात खाटूश्यामजी लक्खी मेले के दौरान बड़ा हादसा हो गया। रींगस थाना क्षेत्र के NH-52 पर सब्जी और फलों से भरा एक ट्रक खाटूश्यामजी जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे पर पलट गया। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जयपुर में इलाज जारी है।

कैसे हुआ हादसा?
रींगस पुलिस थाना अधिकारी सुरेश कुमार के अनुसार, ट्रक जयपुर से सीकर की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक रींगस के पास सीमारला जागीर मोड़ पर पहुंचा, वह अचानक अनियंत्रित होकर पदयात्रियों पर पलट गया और पुलिया से नीचे गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही रींगस पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत रींगस के सरकारी उप जिला अस्पताल पहुंचाया। अणतपुरा निवासी लालाराम शर्मा को मृत घोषित किया गया, जबकि गोविंद शर्मा को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने सड़क पर बिखरी सब्जियों और फलों को हटाकर रास्ता बहाल करवाया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
लक्खी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़
गौरतलब है कि सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला चल रहा है। हाथों में श्याम ध्वजा थामे श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए बाबा के दर्शन के लिए लगातार पहुंच रहे हैं। आज मेले का 9वां दिन है और इस बार करीब 50 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना जताई जा रही है। मेले के दौरान हुई इस दुर्घटना से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।
पढ़ें ये खबरें
- सीएम योगी बाराबंकी दौरा कल, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
- महाकाल के दरबार में एक्टर्स का जमावड़ा: ‘छावा’ फेम दिव्या दत्ता ने नंदी हाल में बैठकर किए दर्शन, कल पति के साथ पहुंची थी साउथ एक्ट्रेस नयनतारा
- आतंकी मुस्लिम ही क्यों होते हैं? बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने दागा सवाल तो मैदान में कूदी महबूबा मुफ्ती, दिया ये जवाब
- बेंगलुरु जेल से एक और VIDEO वायरल, पार्टी ऑल नाइट के नारे के साथ कैदी करते दिखे डांस-शराब पार्टी ; पहले वीडियो में ISIS आतंकी फोन इस्तेमाल करता दिखा था
- पंजाब विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, विश्वविद्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात
