Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के एक मैरिज हॉल में गुरुवार को एक शादी टूट गई. दूल्हे की प्रेमिका अपनी मां के साथ शादी में पहुंच गई. उसने हंगामा किया और शादी रुकवा दी. इस सदमे से दूल्हे की मां को दिल का दौरा पड़ गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

मैरिज हॉल में लगी भीड़

दरअसल, गुरुवार को मुजफ्फरपुर के गरीब स्थान रोड स्थित एक मैरिज हॉल में शादी होनी थी. लड़की वालों ने बारात का स्वागत करने की तैयारी कर ली थी. अचानक एक महिला अपनी बेटी के साथ वहां आ धमकी. उस महिला ने दावा किया कि लड़का उसकी बेटी से प्यार करता है. उसने कहा कि वो ये शादी नहीं होने देगी. यह सुनकर सब लोग हैरान रह गए. मैरिज हॉल में भीड़ जमा हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस

लड़के वालों ने 112 पर पुलिस को फोन किया. पुलिस ने महिला और उसकी बेटी से कहा कि अगर वे शादी करना चाहती हैं, तो कर लें, नहीं तो थाने में शिकायत दर्ज कराएं. महिला ने शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया. वह बस यही कहती रही कि वह शादी नहीं होने देगी. यह सब देखकर लड़की के पिता ने शादी तोड़ने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ऐसे माहौल में खुश नहीं रह पाएगी. शाम को जब दूल्हे की मां को यह खबर मिली, तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: होली पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, ड्रोन से की जाएगी निगरानी