कुंदन कुमार/पटना: केंद्रीय विश्वविद्यालय गुलबर्गा में बिहारी छात्रों के साथ लगातार मारपीट की घटना पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहारी छात्रों के साथ मारपीट हो रही है. शासन सत्ता खामोश है. कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही है. बिहार के बच्चे दहशत में है. इसका गुनहगार कौन है? कांग्रेस पार्टी की सरकार है, क्या बिहारी छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है. इससे कांग्रेस पार्टी सहमत है? 

‘छात्र पीटे जा रहे हैं’

आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राजनीतिक सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल तेजस्वी यादव बिहार की बात खूब करते हैं. केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ना बिहारी का हक नहीं है. अपने राज्य के छात्र पीटे जा रहे हैं और तेजस्वी यादव का क्या जुबान सील गया है? भाईचारा आपके लिए महत्वपूर्ण है या बिहार के छात्र नौजवान महत्वपूर्ण है. यह जनता के बीच स्पष्ट करें. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: JDU कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को दी शुभकामना