कुंदन कुमार/पटना: आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है. इसको लेकर जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किया और महिलाओं को शुभकामना दिया. मौके पर जदयू कोटे के मंत्री शीला मंडल सहित जदयू महिला प्रकोष्ठ के कई नेत्री भी मौजूद रही. 

महिला दिवस की शुभकामना 

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दौरान महिला नेत्रियों को बधाई देते नजर आए. मुख्यमंत्री मंच पर गए और मंच से उन्होंने कहा कि महिला दिवस की आपको सभी हार्दिक शुभकामना. इससे पहले भी सदन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को एक दिन पहले ही महिला दिवस की शुभकामना दी थी. 

महिलाओं के बीच दिखा उत्साह

वहीं, कल भी सदन के अंदर सबसे पहले महिला विधायकों और विधान पार्षदों के प्रश्न का उत्तर दिया गया था और आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस जेडीयू कार्यालय में धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब खुद मंच पर पहुंचे, तो महिलाओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिला. महिला कार्यकर्ताओं के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचकर सबको बधाई भी दिए.

ये भी पढ़ें- Bihar Job News: सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर के पदों पर होगी भर्ती, यहां लगेगा रोजगार शिविर