चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला कल यानी रविवार 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस महामुकाबले से ठीक एक दिन पहले 2019 वर्ल्ड कप जीत चुके दिग्गज इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली के वनडे क्रिकेट को लेकर किए गए एक तीखे कमेंट ने क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है। दरअसल, इस दिग्गज ने ODI को मौजूदा समय में क्रिकेट का सबसे घटिया फॉर्मेट बताया है। इसके पीछे के कारण भी दिए हैं। क्या है वो कारण? आइए विस्तार से जानते हैं।

बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने बल्लेबाजों के पक्ष में नियमों की कड़ी आलोचना की। उनका कहना है कि 50 ओवर का फॉर्मेट खत्म होने की कगार पर पहुंचा, जिससे टी20 लीग में ‘फ्रीलांस’ खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ रही है।

मोईन ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़कर यह वनडे फॉर्मेट लगभग पूरी तरह खत्म हो गया है। यह खेलने के लिए सबसे खराब फॉर्मेट है और मुझे लगता है कि इसके कई कारण हैं।’ पहले के समय में पावरप्ले के बाद सर्कल के बाहर 5 फील्डर हुआ करते थे, लेकिन पिछले कुछ साल में यह संख्या 4 हो गई है, जिससे बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करना आसान हो गया है। इतना ही नहीं, दो नई गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है, जो पहले नहीं होता था, जिससे रन बनाना भी बहुत आसान हो जाता है।

नियमों पर उठाए सवाल

पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि नियम बहुत खराब हैं। पावरप्ले के बाद अतिरिक्त फील्डर रखना, मुझे लगता है कि विकेट लेने और किसी भी तरह का दबाव बनाने के लिए यह एक खराब नियम है। इसी वजह से अब खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में 60 और 70 का औसत बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जब आप किसी को गेंदबाजी कर रहे होते हैं और आप थोड़ा दबाव डालते हैं, तो बल्लेबाज बस रिवर्स-स्वीप करता है और यह एक रन नहीं, बल्कि चौका होता है। हमेशा बल्लेबाजों के लिए रन बनाने का विकल्प उपलब्ध रहता है।’

मोईन ने चेताया कि ऐसे भी क्रिकेटर हैं जो टी20 लीग में मिलने वाली राशि के चलते समय से पहले संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट इसमें मिलने वाली राशि से लुभा रहा है और यह इतना लुभावना है कि खिलाड़ी इससे इनकार नहीं कर सकते। यह बहुत मुश्किल है।’

मोईन ने सितंबर 2024 में लिया था संन्यास

गौरतलब है कि मोईन ने इंग्लैंड के लिए 138 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2355 रन बनाने के अलावा 111 विकेट भी लिए हैं, जबकि 68 टेस्ट मैच में उन्होंने 3000 से अधिक रन बनाए हैं और 200 से अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने पिछले साल सितंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H