
Champions Trophy 2025, virat Kohli: 9 मार्च को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइल मुकाबले में सबकी नजरें विराट कोहली पर टिकी होंगी. हालांकि विराट एक मामले में जीरो हैं. आइए जानते हैं…
Champions Trophy 2025, virat Kohli: 9 मार्च का दिन क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा है. इस दिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच ट्रॉफी के लिए जंग होगी. इस मुकाबले में विराट कोहली पर सबकी नजर रहने वाली है, क्योंकि इस सीजन उनका बल्ला खूब बोल रहा है. वह इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाज हैं और गोल्डन बैट की रेस में भी शामिल हैं. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कोहली एक मामले में फिसड्डी रहे हैं.
विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक 4 मैच खेले हैं और 72.33 की औसत से 217 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन क पारी खेल चुके हैं, लेकिन उन्होंने एक भी छक्का नहीं ठोका. अब तक उनके बल्ले से 15 चौके जरूर निकले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छक्का मारने की कोशिश में वह आउट भी हो गए थे.
क्यों ज्यादा छक्के नहीं लगा पाए विराट?
दरअसल, विराट कोहली की बल्लेबाजी की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि वह परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं. कम जोखिम वाले शॉट्स पर ध्यान देते हैं. कोहली ने अपने पूरे करियर में टीम को स्थिरता दी और जोखिम से बचते हुए रन चेज को आसान बनाया. इसलिए उन्हें चेज मास्टर भी कहा जाता है.
फाइनल में इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली
विराट कोहली के पास चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका है. विराट फिलहाल 746 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं. नंबर 1 पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 791 रन बनाए हैं. अब फाइनल में 46 रन बनाते ही कोहली यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें