लुधियाना नगर निगम के जोन-ए कार्यालय में हुए हंगामे से जुड़े मामले में लुधियाना पुलिस ने रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, कांग्रेस पूर्व विधायक भरत भूषण आशु और जिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व विधायक संजय तलवार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। न्यायिक मजिस्ट्रेट जुगराज सिंह ने सभी आरोपितों को 17 मार्च के लिए नोटिस जारी कर अदालत में पेश होने के आदेश दिए हैं।
27 फरवरी 2024 को सांसद रवनीत सिंह बिट्टू कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जोन-ए कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं की पुलिस के साथ झड़प हुई थी। यह मामला बढ़ गया था और कांग्रेस नेताओं ने बैरिकेड लांघकर कार्यालय के गेट पर ताला लगा दिया था। बाद में नगर निगम कर्मियों ने अंदर से ताला तोड़ा था। 6 मार्च 2024 को जब पुलिस ने बिट्टू और अन्य आरोपितों को बिना पुलिस रिमांड मांगे अदालत में पेश किया तो अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी।

यह की गई थी शिकायत
इस मामले में नगर निगम जोन-ए कार्यालय के चौकीदार अमित कुमार ने शिकायत की थी जिसके आधार पर यह केस दर्ज किया गया था। एफआईआर में आइपीसी की धारा 186 (लोक सेवक के कार्य में बाधा) और 353 (लोक सेवक को कर्तव्य पालन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत आरोप लगाए गए हैं। अब देखना यह है कि इस मामले में क्या नया मोड आता है।
- ग्वालियर में हॉटलाइन सिस्टम तैयार, युद्ध से जुड़ी आपातकालीन स्थिति में लिया जा सकेगा एक्शन
- पोस्टर से फोटो गायब देख भड़के नेता जी: भरे मंच से अधिकारियों को लगाई फटकार, CEO-SDM को कहा चापलूस, बोले- शर्म आनी चाहिए, देखें Video
- IPL 2025 New Schedule : आईपीएल के नए शेड्यूल का ऐलान, 17 मई से दोबारा शुरू होगी लीग, इस दिन होगा फाइनल
- पर्यटन और शिक्षा क्षेत्र के निवेशकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था, औपचारिक्ताओं को पूरा करने में नहीं होगी परेशानी
- Patna Road Accident : पटना में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार साले-बहनोई की हुई मौत, ट्रक में लगाई आग