Tejashwi Yadav News: बिहार में होली का खुमार चढ़ने लगा है और जब बिहार के होली की बात हो तो लालू यादव का जिक्र जरूर होता है. अपनी मस्तीभरी होली और अनोखे अंदाज के लिए मशहूर लालू प्रसाद यादव की परंपरा को अब उनके बेटे तेजस्वी यादव आगे बढ़ा रहे हैं. दरअसल कल शुक्रवार को पटना क्लब में आयोजित होली मिलन समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने पिता के ही अंदाज में होली गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया.
बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में खेले होली…
मंच पर माइक थामते ही तेजस्वी यादव ने जब “बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में खेले होली…” गाना गाया तो वहां मौजूद लोगों में जोश भर गया. मंच पर बैठे अन्य नेता और समर्थक भी रंग और उमंग में सराबोर नजर आए. तेजस्वी ने गाने के बाद कहा, “लालू जी बहुत बढ़िया गाते हैं, यह उन्हीं का गाना है.” इस पर सभा में बैठे लोग तालियों से उनका समर्थन करने लगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
तेजस्वी यादव द्वारा गाया गया होली के इस गीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि, लालू प्रसाद यादव की होली की विरासत को अब तेजस्वी आगे बढ़ा रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले भी तेजस्वी का कई वीडियो सामने आया था, जब वह बीच रास्ते में अपनी गाड़ी रोककर लोगों से बातचीत करते नजर आए. वहीं, एक वीडियो में वह खेत में किसानों से सब्जी और फूल खरीदते हुए नजर आए थे, जिसे देखने के बाद भी लोगों ने तेजस्वी यादव की तुलना लालू यादव से की थी.
ये भी पढ़ें- बिहार की सियासत में कन्हैया कुमार की वापसी! लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव, कांग्रेस ने तैयार किया पूरा प्लान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें