IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में तेज गेंदबाज लिजाद को 75 लाख रूपये में खरीदा था. चोट के चलते वो सीजन से बाहर हैं, इसलिए उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारी पूरी है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 18वें सीजन से ठीक पहले अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है. लिजाद विलियम्स चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं, इसलिए उनकी जगह साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर प्लेयर कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया गया है.

ये वही कॉर्बिन बॉश हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक एक ही वनडे मैच खेला है. वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का में टीम का हिस्सा भी थे, उन्हें नॉर्खिया के बाहर होने के बाद स्क्वाड में जगह मिली थी. हाालंकि प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पाया. कार्बिन ठीक हार्दिक पांड्या के जैसे ही हैं. वो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाते हैं.]

2024 में अफ्रीका के लिए किया था वनडे और टेस्ट डेब्यू

30 साल के स्टार ऑलराउंडर कार्बिन बॉश ने दिसंबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. इससे बाद उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और नाबाद 84 रन बनाने के साथ 5 विकेट लिए थे.

SA20 की चैंपियन एमआई कैप्टाउन का हिस्सा थे

कॉर्बिन बॉश ने हाल में खेले गए SA20 के दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ मैचों में 17.36 की औसत से 11 विकेट लिए थे और अपनी टीम एमआई केपटाउन को ख़िताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी. पूरे करियर में उनके पास
86 टी20 का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 59 विकेट निकाले हैं.

राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं कार्बिन

मुंबई इंडियंस में शामिल होने से पहले कार्बिन बॉश राजस्थान रॉयल्स के लिए नेट गेंदबाज के रूप में मौजूद थे. राजस्थान ने उन्हें 2022 में ऑस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर-नाइल के रिप्लेसमेटं के रूप में अपने साथ जोड़ा था.

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड (Mumbai Indians Squad for IPL 2025)

जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजांफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत , राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H