
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज (रविवार) को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे खंडवा के ओंकारेश्वर, झाबुआ और बड़वानी जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अलग अलग जिलों में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 9 इंदौर से ओंकारेश्वर खंडवा के लिए रवाना होंगे। यहां एकात्म धाम भ्रमण एवं समीक्षा करेंगे। सुबह 11:30 ओंकारेश्वर से हेलीकॉप्टर के जरिए झाबुआ जाएंगे। जहां स्थानिक कार्यक्रम भगोरिया उत्सव में शिरकत करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे झाबुआ से बड़वानी पहुंचेंगे। यहां भी भगोरिया उत्सव में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम शाम 5 बजे इंदौर से स्टेट हैंगर भोपाल वापस लौटेंगे।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे। मीटिंग में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर रणनीति बनेगी। यह बैठक होटल लेक व्यू अशोका में शाम 7.30 बजे आयोजित की जाएगी। इसके अलावा कल होने वाले प्रदर्शन को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी। दरअसल, कल कांग्रेस किसान मोर्चा का बड़ा प्रदर्शन होगा। इस दौरान किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर विरोध किया जाएगा।
बीजेपी दफ्तर का घेराव करेंगे आउटसोर्स कर्मचारी
आउटसोर्स कर्मचारी आज बीजेपी दफ्तर का घेराव करेंगे। प्रदेशभर से आउटसोर्स और अस्थाई कर्मी राजधानी पहुंच चुके है। न्यूनतम वेतन और चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियमित करने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत चौकीदार, पंप ऑपरेटर, प्यून और सफाईकर्मी आंदोलन करेंगे।
छुट्टी वाले दिन भी खुलेंगे रहेंगे बिजली बिल भुगतान केंद्र
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत जिलों में छुट्टी वाले दिन भी बिजली बिल भुगतान केंद्र खुले रहेंगे। 9 मार्च (रविवार), 14 मार्च (होली), 15 मार्च (शनिवार), 16 मार्च (रविवार), 19 मार्च (रंगपंचमी), 22 मार्च (शनिवार), 23 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद-उल-फितर) को भी खुले रहेंगे। यहां ऑफलाइन बिल जमा किए जा सकते हैं। उपभोक्ता ऑनलाइन भी बिल भर सकते हैं।
ICSI जून एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस जून परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। 25 मार्च तक आवेदन कर सकते है और लेट फीस के साथ आवेदन 9 अप्रैल तक किए जा सकेंगे। सीएस जून परीक्षा 1 जून से 10 जून 2025 तक चलेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें