Bihar Weather: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. आज राज्य के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना को मौसम विभाग की ओर से जाहिर किया गया है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 72 घंटों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके बाद राज्य के तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. 

यहां होगी बारिश 

आज सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. इसके अलावा अन्य जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा. वहां बारिश होने की संभावना नहीं है. आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी, जिससे लोगों को दोपहर के समय हल्की गर्मी का अहसास होगा. 

तापमान में बढ़ोतरी

आज राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17-19 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. होली के बाद राज्य के तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान है. जिससे पूर्ण रूप से लोगों को गर्मी का सितम महसूस होने लगेगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लग्जरी कार के साथ 15 लाख रुपये और गांजा समेत तस्कर को पकड़ा