लखनऊ. सीएम योगी ने बयान दिया था कि प्रयागराज में करीब 4 लाख युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए रहते हैं. महाकुंभ के दौरान इन युवाओं ने अपने बाइक का खर्चा निकाल लिया होगा. इस बयान को लेकर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर करारा हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- मौत की सुहागरातः आखिर ऐसा क्या हुआ कि दूल्हा-दुल्हन की चली गई जान, नजारा देख घर वाले भी रह गए हैरान

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जो युवा प्रयागराज में सरकारी नौकरी की उम्मीद लेकर आए, उनके लिए तो वैकेंसी निकली नहीं. लेकिन उनकी बाइक की सीट की वैकेंसी ज़रूर निकल गई. इसे उपलब्धि मानना कहां की बुद्धिमानी है. वैसे पर्सनल बाइक का कमर्शियल इस्तेमाल कैसे किया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश यादव से कहना चाहता हूं…’, PDA जनसभा में भड़के सपा नेता, गद्दार कहते हुए कह डाली ये बात…

दरअसल, महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. महाकुंभ में पहुंचे लोगों को पार्किंग से संगम तक पहुंचाने के लिए छात्र अपनी बाइक का प्रयोग कर रहे थे. जिसके लिए वे लोगों से पैसे ले रहे थे. इसी बात को सीएम योगी ने कही. जिस पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है.