शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में डॉक्टर पर जानलेवा हमला हुआ है। मरीज की मौत के बाद परिजनों को गुस्सा आ गया और डॉक्टर पर टूट पड़े। मृतक के घर वालों ने जमकर मारपीट की। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। वहीं डॉक्टर ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज की है।

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में शनिवार को जमकर बवाल हुआ। बताया जा रहा है कि एक शख्स को गंभीर हालत में हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजन भड़ उठे और डॉक्टर पर टूट पड़े।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले महाकाल की नगरी में विशेष यज्ञ: बगलामुखी मंदिर में मिर्ची अनुष्ठान, 51 पंडितों ने किया शत्रु नाशक पूजन, भारत की जीत की मांगी दुआ

मौत के बाद आईसीयू में जाने को लेकर भी डॉक्टर से भिड़ गए। इतना ही नहीं मृतक के घर वालों ने डॉक्टर के साथ जमकर मारपीट भी की। डॉक्टर पर हमले का वीडियो भी सामने आया है। यह पूरी घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। फिलहाल डॉक्टर ने इस पूरे मामले की शिकायत थाने में की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: परिवार संग खंडवा पहुंचे सीएम डॉ मोहन: नर्मदा तट पर की पूजा अर्चना, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के किए दर्शन, कहा- महाकाल की तर्ज पर होगा ओंकार लोक का निर्माण

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H