ICC Champions Trophy 2025. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमा लिया है. भारत की इस शानदार जीत से देशभर में जश्न का माहौल है. वहीं बधाईयों का भी तांता लग गया है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी है. इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत तमाम लोगों ने भी इस ऐतिहासिक जीत के लिए खिलाड़ियों और देशवासियों को बधाई दी है.

सीएम ने X पर लिखा है कि ‘ऐतिहासिक विजय…चैंपियंस का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई! चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं. जय हिंद.’

इसे भी पढ़ें : CT 2025 Final, IND vs NZ: 12 साल लंबा इंतजार हुआ खत्म, भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर जीता खिताब

इधर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बधाई देते हुए पोस्ट किया है कि “Well played टीम भारत! ICC #ChampionsTrophy 2025 के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को शानदार प्रदर्शन एवं एतिहासिक विजयश्री के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडियों एवं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं! जय हिंद!’. डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने भी टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंन कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को बधाई. फाइनल मैच में टीम का शानदार प्रदर्शन, ‘140 करोड़ देशवासियों को आप पर अत्यंत गर्व है’.

हर देशवासी गौरवान्वित है- अजय राय

इधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि ‘भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत लिया है. टीम INDIA के शानदार प्रदर्शन से हर देशवासी गौरवान्वित है. इस शानदार प्रदर्शन के लिए टीम INDIA के सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं! जय हिंद.’