
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, ट्रैक्टर से उतरते ही ट्रॉली की चपेट में एक युवक आ गया। हादसा इतना खतरनाक था कि मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
युवक ने मौके पर तोड़ा दम
यह पूरा मामला जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र का है। खेमनीपुर गांव के पास मजदूरी करके लौट रहा एक युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। जहां, ट्रैक्टर से उतरते ही लालू नाम का मजदूर ट्रॉली की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कोई कुछ कर पाता इससे पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE : : जिससे प्यार किया उसी ने… सिर कटी लाश की पहचान के बाद धराया आरोपी आशिक, शादी का दबाव बनाने पर महिला को उतार दिया मौत के घाट
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान लल्लू के रूप में हुई है, जो मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें