कुंदन कुमार, पटना. बीजेपी के फायरब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, इस बार होली शुक्रवार को है और उसी दिन जुम्मा है. जुम्मा साल में 52 बार आता है और होली एक बार आता है. इसीलिए हम मुसलमान भाई से कहते है कि, वो होली के दिन रंग से परहेज नहीं करें. घर से निकलेंगे तो रंग लगेगा ही.

भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ही यहां भी मुसलमान भाइयों से अपील किया और कहा कि, जुम्मा का दिन है. यह बात सही है. लेकिन इतना ख्याल रखें कि वह घर से निकलेंगे तो लोग रंग लगाएंगे ही. अगर रंग से परहेज है तो घर से बाहर नहीं निकले.

संभल सीओ ने दिया था विवादित बयान

दरअसल यूपी में सीओ संभल अनुज चौधरी ने होली को लेकर एक बयान दिया था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था. उन्होंने कहा था कि, ‘रंगों का त्योहार साल में केवल एक बार आता है, जबकि जुमे की नमाज एक साल में 52 बार आती है, और इसलिए मैं अपने मुस्लिम भाइयों को सलाह देता हूं, कि जो सोचते हैं कि जुमे की नमाज के लिए जाते वक़्त उन पर रंग लगना अपवित्र होगा, उन्हें तब तक घर के अंदर रहना चाहिए जब तक कि सड़कों पर होली का जश्न खत्म न हो जाए.’

सीएम योगी ने किया था समर्थन

वहीं, एक निजी चैनल के कार्यक्रम में सीएम योगी ने भी संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन किया था. सीएम ने कहा था कि, अनुज ने जो कुछ भी कहा वो सही है. हमें त्योहारों के दौरान एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. हर शुक्रवार को नमाज पढ़ी जाती है, लेकिन होली साल में सिर्फ़ एक बार आती है. नमाज़ में देरी की जा सकती है, और अगर कोई समय पर जुमे की नमाज़ अदा करना चाहता है, तो वह अपने घर में रहकर ऐसा कर सकता है. नमाज के लिए मस्जिद जाना अनिवार्य नहीं है.’ इसके अलावा सीएम का ये भी कहना था कि अनुज ने शायद एक पहलवान के तौर पर बात की होगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद पर बोला हमला, कहा- ‘राष्ट्रीय जनता दल को आरक्षण पर बोलने का कहीं से भी कोई हक नहीं है’