शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है, यहां रंगमहल चौराहे पर विधानसभा घेराव के दौरान बनाया गया कांग्रेस का सभा मंच अचानक से टूट गया। इस घटना में कई कांग्रेसी नेता घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मंच पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे। 

READ MORE: ‘डॉ. मोहन यादव के पटाखे के डंडे खाने पड़ेंगे…’, महू घटना पर विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान, टीम इंडिया की जीत के बाद जश्न जुलूस पर हुआ था पथराव     

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राजीव सिंह, मानक अग्रवाल समेत अन्य नेताओं को चोट आई है। बता दें कि किसान कांग्रेस आज विधानसभा घेराव की तैयारी कर रही थी, इसी बीच यह घटना घट गई। सभा मच शहर के रंगमहल चौराहे पर बनाया गया था। करीब आधा दर्जन से ज्यादा कांग्रेसियों को चोट लगी है। इसमें पूर्व विधायक रवि जोशी और प्रवक्ता रोशनी यादव भी शामिल है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H