दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. एक घरेलू सहायिका ने अपने मालिक को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ अश्लील तस्वीरें खींच लीं. इसके बाद, उसने उन तस्वीरों के आधार पर मालिक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पीड़ित एयर इंडिया(Air India) में पायलट(Pilot) हैं और वर्तमान में दिल्ली में फर्स्ट अफसर के रूप में तैनात हैं.

पीड़ित ने जानकारी दी कि आरोपी महिला अपने सहयोगियों के माध्यम से पुलिसकर्मी और वकील बनकर फोन करवा रही है. द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने 8 मार्च को पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है. 57 वर्षीय पीड़ित, जो द्वारका सेक्टर-12 में निवास करते हैं, ने बताया कि उनकी ड्यूटी के कारण वे अक्सर दिल्ली से बाहर रहते हैं. उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो बेटियां शामिल हैं.

चेंबर ऑफ ट्रेड विंग के चेयरमैन बृजेश गोयल ने CM रेखा गुप्ता से की मुलाकात, बजट के लिए दिए सुझाव

आरोपी महिला एक घरेलू सहायिका के रूप में कार्यरत है और उसके पास घर की एक चाबी है. पीड़ित ने बताया कि 24 मई को महिला ने उसे खाना दिया, जिसके सेवन के बाद उसे हल्का नशा महसूस हुआ. इसके बाद महिला ने उसे बेडरूम तक पहुंचाया. जब पीड़ित होश में आया, तो उसने पाया कि उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे और महिला भी कमरे में मौजूद थी. महिला ने पीड़ित पर गलत हरकत करने का आरोप लगाते हुए कुछ तस्वीरें भी दिखाई और फिर पुलिस में शिकायत करने की बात कहकर वहां से चली गई.

Parliament Budget Session: लोकसभा में राहुल गांधी की अपील, पूरा विपक्ष चाहता है वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर चर्चा हो

पीड़ित का कहना है कि महिला ने उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर पैसे मांगना शुरू कर दिया. वह लगातार उसे पैसे देता रहा. जून 2024 में एक व्यक्ति ने फोन करके खुद को वकील बताते हुए कहा कि महिला ने उसके खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. उसने मामले को सुलझाने के लिए पैसे देने की बात की, जिसके बाद पीड़ित ने महिला को पैसे दे दिए.

पीड़ित ने थाने जाकर बताई आपबीती

कुछ दिनों बाद एक व्यक्ति ने स्वयं को द्वारका सेक्टर 17 का पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि उसके खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज की जा रही है. उसने बचने के लिए पैसे की मांग की. पीड़ित ने फिर से पैसे दिए और मामले को दर्ज न करने का आश्वासन मांगा. इस ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित ने द्वारका नॉर्थ थाने में शिकायत दर्ज कराई और अपने परिवार को पूरी घटना बताई. पुलिस ने 8 मार्च को मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.