सोहराब आलम, मोतिहारी. जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां रामगढ़वा बैरिया पंचायत के आर्यानगर में रमजान का तरावीह नमाज पढ़कर घर लौट रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना रविवार देर रात की है. पुलिस ने मामले में दो संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है. घटना को लेकर परिजनों और गांव के लोगों में आक्रोश का माहौल है.

आपसी रंजिश में मारी गई गोली

मृतक व्यक्ति का पहचान उक्त निवासी शेख नुरेन के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. मृतक जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ व्यक्ति है. पैसे के लेन-देन और आपसी रंजिश में गोली मारने की बात सामने आई है.

जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी

एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटनास्थल पर जाकर परिजनों ने मुलाकात कर उनके प्रति संवेदना जाहिर की. उन्होंने कहा कि, घटना की सूचना मिलते ही एसआईटी का गठन कर दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. प्रथम दृष्टया यह हत्या आपसी विवाद में की गई प्रतीत होती है, लेकिन पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. मामले की जांच की जा रही है. मृतक का क्रिमनल हिस्ट्री भी रहा है. अपराधी जल्द ही कानून के शिकंजे में होंगे.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में दूध बेचने वाले युवक की गोली मारकर की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम