
Bihar News: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने नीतीश राज को लालू राज से भी खराब बताया था. पीके के इस बयान पर पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. पप्पू यादव ने आज सोमवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैं तो यह भी नहीं जानता कि यह (प्रशांत किशोर) कौन है?
जुम्मा-जुम्मा चार दिन हुए आए- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि, हमें नहीं पता यह (प्रशांत किशोर) कौन है. इन्हें राजनीति में आए जुम्मा-जुम्मा चार दिन नहीं हुए. वह बताने लगे कि कौन खराब है और कौन सही है? नीतीश कुमार के सामने ही यह अच्छा कुर्ता पहने थे और उन्हें अच्छा कह रहे थे. वे कहते हैं मांझी को हमने हटाया. इन्हें दूध की मक्खी की तरह हर जगह से बाहर कर दिया गया.
‘केजरीवाल से भी बुरा होगा इनका हश्र’
सांसद ने कहा कि, यह पैसे की बदौलत बिहार को खरीदना चाहते है. ये पेड वर्कर लाए हुए हैं. जो इधर गिरेगा उधर गिरेगा.. जिस माफिया चोर उच्चका को टिकट नहीं मिलेगा. संघर्ष करने वालों को किसी पार्टी में जगह और टिकट मिलता है, पैसे की बदौलत नहीं. कौन अच्छा कौन बुरा का सर्टिफिकेट ऐसे व्यक्ति से लेने लगेंगे जिसका न बिहार की जनता से, न बिहार की राजनीति से लेना देना है. इनका हालत अरविंद केजरीवाल से कई अरब खरब बुरा होगा. पहले ही इनका हाल बुरा हो चुका है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें