
राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद जश्न को लेकर उपजे विवाद से हंगामा हो गया। वहीं मोमोज विक्रेता की पिटाई मामले में सीएसपी ने विभागीय जांच की बात कही है। नगर पुलिस अधीक्षक दिशेष अग्रवाल ने बताया कि मामले में एक जवान को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसी के साथ कल शाम हुए जश्न के दौरान हुड़दंग करने के मामले में अज्ञात लोगों पर बलवा समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। कुछ लोगों को अभिरक्षा में भी लिया गया है, जिसमें पूछताछ की जा रही है।
युवकों को गांजा कर पुलिस ने निकाला जुलूस
सीएसपी ने जहां पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही। वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों की दबंगई भी सामने आई है। अभिरक्षा में लिए गए युवकों को गंजा कर उनका जुलूस निकाला गया। युवाओं को चिन्हित कर, उनके सिर मुंडवाए गए और जुलूस निकालकर अपमानित किया गया। सूत्रों के मुताबिक, इनमें से कई युवक मौके पर मौजूद भी नहीं थे।”
बता दें कि मामला सयाजी गेट का है, जहां जश्न के दौरान विवाद हुआ और कोतवाली थाना प्रभारी अजय गुर्जर से बहस के बाद उनकी गाड़ी पर हमला करने की कोशिश की गई। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के नाम पर निर्दोषों को भी निशाना बनाया। एक मोमोज विक्रेता को बेरहमी से पीट दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या पुलिस को मनमानी करने की छूट मिल गई है? क्या दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी या यह मामला भी दबा दिया जाएगा?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें