
रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास समेत कई जगहों पर ED की टीम ने आज सुबह छापा मारा. बघेल के घर दिनभर जांच के बाद टीम शाम को रायपुर रवाना हो गई है. ईडी के अफसरों ने भूपेश बघेल और उनके परिवार से 11 घंटे तक पूछताछ की. दस्तावेजों और सोने-चांदी के जेवरातों की जांच की. परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन और कॉल डिटेल की भी जानकारी की. ईडी की टीम ने भूपेश के घर से 33 लाख रुपए नगद बरामद किया है.
भिलाई. ईडी की रेड के बाद भूपेश बघेल अपने बंगले से निकलकर बाहर आए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा घबरा गई है. ईडी के पास किसी तरह का कोई सबूत नहीं है. यह सब षड्यंत्र का हिस्सा है. कांग्रेस पार्टी और मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है.
रायपुर। छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को कोरबा नगर निगम सभापति पद पर भाजपा से बागी होकर चुने गए नूतन सिंह ठाकुर को बधाई देना भारी पड़ गया। भाजपा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री देवांगन को नोटिस जारी किया है।
बलरामपुर. पटाखा दुकान में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. इस हादसे में दम घुटने से दो बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई. पांचों को इलाज के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ और झारखंड की पुलिस मौके पर पहुंची है. यह घटना छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य झारखंड के गोदरमाना बाजार की है. इस हादसे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है.
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से हैवानियत का मामला सामने आया है. एक शादी समारोह के दौरान 10 साल की मासूम बच्ची को एक शराबी दरिंदे ने अपनी हवस का शिकार बना डाला. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र की है.

लिंक पर क्लिक पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
ED Raid Update: 11 घंटे बाद भूपेश बघेल के घर से रवाना हुई ईडी की टीम, 33 लाख कैश बरामद
BIG BREAKING: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को भाजपा ने जारी किया नोटिस, जानिए पूरा मामला
बड़ी खबर : पटाखा दुकान में लगी आग, दम घुटने से दो सगे भाई समेत 5 लोगों की मौत
Chhaava Tax Free In CG : सीएम साय के घोषणा के बाद फिल्म छावा को टैक्स फ्री करने का आदेश जारी
CG Crime News : 10 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, शादी समारोह में दरिंदे ने वारदात को दिया अंजाम
ED Raid Update : ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को जारी किया समन, कल होगी पूछताछ
सहेली ज्वेलर्स, किशोर राइस मिल के साथ यहां भी पहुंची ईडी की टीम, खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें