
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को “मुख्य सेवक संवाद” में विकासखंड यमकेश्वर के स्थानीय निवासियों के साथ वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सजग नागरिक सुशासन की महत्वपूर्ण कड़ी है. उन्होंने कहा कि आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले, इसके लिए सरकारी कार्मिकों को सरकार की मंशा के अनुरूप सेवा और सुशासन को प्राथमिकता देनी होगी.

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल संवाद के माध्यम से बताया कि सीएम डैशबोर्ड और सीएम हेल्पलाइन की व्यवस्था जनसमस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए की गई है. साथ ही, समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए त्वरित समाधान दल (रैपिड सॉल्यूशन टीम) को पहले चरण में पौड़ी जनपद में लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि इस पहल का लाभ यमकेश्वर के नागरिकों को भी मिलेगा और इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : पीने के बाद तो शेर भी कुछ नहीं, ये तो हाथी है..! इमेज देखकर कुछ और ना समझिएगा, Video देख रह जाएंगे हैरान
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पौड़ी और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उचित तैयारी की है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि “रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म” के मंत्र के साथ यह कार्यक्रम सुचारू रूप से आगे बढ़ेगा.
विकसित राष्ट्र बनाने की प्रक्रिया शुरू- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से अमृत काल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उत्तराखण्ड इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार ने कई नई जनोपयोगी योजनाएं बनाई हैं और कई नीतियों में आवश्यक संशोधन भी किए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें