Rajasthan News: राजस्थान के पुष्कर शहर में होने वाले वर्ल्ड फेमस म्यूजिक कलर फेस्टिवल (Music Color Festival) को लेकर अजमेर प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी, और अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो उपकरण जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शराब और गंदगी पर सख्त नियम लागू
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि घाटों पर शराब पीने और गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। इसके अलावा, शाम 8 बजे के बाद शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। यदि कोई ठेका संचालक इस नियम को तोड़ता है तो आबकारी अधिनियम के तहत उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महिला सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम
अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने अधिकारियों संग बैठक कर यह निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि होली फेस्टिवल के दौरान महिला सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए पुष्कर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा और यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए स्पेशल ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा। इस बैठक में एएसपी दीपक कुमार शर्मा, डीएसपी रामचंद्र चौधरी, थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़, एसडीएम गौरव मित्तल, पूर्व सभापति कमल पाठक और बार एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप पाराशर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
रंगों की मस्ती में सराबोर होता पुष्कर
पुष्कर का म्यूजिक कलर फेस्टिवल हर साल हजारों देसी-विदेशी सैलानियों को आकर्षित करता है। होली के दौरान यहां की सड़कें जाम हो जाती हैं और हर तरफ रंगों की धूम मच जाती है। यहां की खास परंपरा के अनुसार, लोग कपड़े फाड़कर होली मनाते हैं, रंग उड़ाते हैं और मस्ती में झूमते हैं।
हाई-एनर्जी होली पार्टियों की खास पहचान
पुष्कर की होली पार्टियां इसे और भी खास बना देती हैं। यहां की पूल पार्टी, रेन डांस और लाइव डीजे पर थिरकते लोग इस फेस्टिवल को एक अलग ही जोश और उमंग देते हैं। इस साल होली 14 मार्च को है, और प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि यह त्योहार सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
पढ़ें ये खबरें
- मंत्री लेशी सिंह ने सीओ लगाई फटकार, कहा-घूस मांगकर सरकार की बदनामी कर रहे हैं आप, डीएम से सस्पेंड करवाने की कही बात
- कड़ाके की ठंड में पार्षदों का जल सत्याग्रहः पिछले 33 दिनों से धरने पर बैठे, ये हैं उनकी मांगे
- Lionel Messi India GOAT Tour 2025: मुंबई में आज एक्शन से भरपूर रहेगा मेसी का दिन, सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच से लेकर चैरिटी फैशन शो तक, जानिए क्या-क्या होगा खास
- पटन देवी मंदिर में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किए दर्शन, राज्य की सुख-समृद्धि के लिए माता रानी से की प्रार्थना
- भुलत्थ हलके में बाहरी जिलों की पुलिस तैनात करवाए राज्य चुनाव आयोग : खैरा


