सतीश दुबे, डबरा(ग्वालियर)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा स्थित रतनलाल ज्वेलर्स की दो दुकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। सोमवार को दोपहर से शुरू हुई कार्रवाई आज मंगलवार को सुबह से जारी है। दुकानों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। कर्मचारियों और दुकान मालिक के मोबाइल जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। रतनलाल ज्वेलर्स की दुकानें डबरा के ही साथ दतिया, ग्वालियर, इंदरगढ़ सहित अन्य शहरों में भी संचालित है।

बता दें कि गीता टॉकिज चौराहा स्थित दोनों दुकानों पर आयकर विभाग की टीम ने एक साथ दबिश दी। टीम के सदस्य दो समूहों में बंटकर दोनों दुकानों में दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं। कार्रवाई के दौरान किसी को भी दुकान में प्रवेश करने या बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। रतनलाल सर्राफ एंड संस डबरा और दतिया जिले की प्रमुख ज्वैलरी फर्म है। यह फर्म करोड़ों रुपए का वार्षिक कारोबार करती है। आयकर विभाग के अधिकारी फिलहाल मीडिया को कार्रवाई के बारे में कोई भी जानकारी देने से बच रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई पूरी होने के बाद जानकारी दी जाएगी।

बड़ी खबरः तीन स्कूलों और फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान आईएसआई के नाम से आया मेल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H