सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी है। दूसरे दिन एक बार फिर अलग-अलग मुद्दों को लेकर विपक्ष सदन में सरकार को घेरेगी। वहीं राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण पर आज चर्चा होगी। सदन में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेंगे। वहीं बजट से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक आज आयोजित की गई है। 

READ MORE: MP को मिला 9वां टाइगर रिजर्व: CM डॉ मोहन ने बाघ-बाघिन को छोड़ा, वेल कनेक्टेड है नया बाघ अभयारण्य, झांसी-ग्वालियर से इतनी है दूरी, जानें सबकुछ…

सीएम हाउस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज शाम 7 बजे यह बैठक बुलाई है। बैठक में विपक्ष के आरोपों का जवाब देने की रणनीति बनाई जाएगी। संगठन के पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे। बता दें कि कल विधानसभा में सरकार अपना बजट पेश करेगी। 

READ MORE: महाकालेश्वर मंदिर में सबसे पहले होगा होलिका दहन: गर्म की जगह ठंडे जल से स्नान करेंगे महाकाल, आरती के समय में भी हुआ बदलाव

विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन आज महत्वपूर्ण रहेगा, जिसमें आर्थिक सर्वेक्षण और द्वितीय अनुपूरक बजट पटल पर रखा जाएगा। इसके बाद, राज्यपाल मंगुभाई पटेल के सोमवार को दिए गए अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी। इस दौरान सदन में हंगामे के आसार हैं, क्योंकि विपक्ष प्रदेश में चल रहे घोटालों और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H