कुंदन कुमार/पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा ने कहा कि कौन होते हैं बागेश्वर धाम के बाबा? इनको लेकर सदन में ऐसे सवाल आप कर रहे हैं, जो लोग देश तोड़ने का काम कर रहे हैं, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. 

‘कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए’

वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्म को लेकर चलने का काम करती है. कांग्रेस का देश की आजादी में बड़ा योगदान है. देश के विकास में कांग्रेस का बड़ा योगदान है, ऐसे लोग देश का बंटवारा करना चाहते हैं, ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. सभी धर्म के लोग इस धरती के पुत्र हैं और सभी ने देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी है, ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बजट सत्र का 8वां दिन आज, राजद विधायकों ने आरक्षण के मुद्दे पर किया प्रदर्शन