
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित महू में भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद निकले विजय जुलूस पर हुए पथराव के मामले में पुलिस ने अब तक 8 एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें 5 हिंदू पक्ष और 3 मुस्लिम पक्ष की ओर से दर्ज की गई हैं। पुलिस ने 200 सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 50 आरोपियों को नामजद किया है, जिनमें से 13 को गिरफ्तार कर लिया गया है।
READ MORE: Champions Trophy Mhow Clashes: महू हिंसा मामले में एक दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार, घायलों का उपचार जारी, CCTV फुटेज के आधार पर बदमाश चिन्हित
पुलिस का कहना है मुंह पर कपड़ा बांधकर पथराव करने वाले आरोपी अगर यह समझते हैं कि वो बच जाएंगे तो यह उनकी गलतफहमी है। डिजिटल एविडेंस के आधार पर सभी आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है। कई अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस अलग-अलग जगह छापे मार कार्रवाई कर रही है।
साजिश के तहत गर्म तेल और मिर्च पाउडर रखा गया था तैयार
ग्रामीण पुलिस अधिकारी ने बताया कि पथराव के बाद जब पुलिस ने घरों की तलाशी ली, तो वहां गर्म तेल और मिर्च पाउडर तैयार मिला। जांच में सामने आया कि हमले के बाद तेल और मिर्च फेंकने की साजिश थी। पुलिस प्रशासन पर जामा मस्जिद के इमाम के द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर ग्रामीण डीआईजी ने बताया कि महादेव यात्रा मस्जिद के सामने से और मोहर्रम जुलूस मंदिर के सामने से नहीं निकलेगा—इस पर सहमति बनी थी। लेकिन विजय जुलूस को लेकर कोई पूर्व सहमति नहीं थी।
सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
ग्रामीण डीआईजी निमिष अग्रवाल ने बताया है कि सोशल मीडिया पर पुलिस अपनी नजर बनाए हुए हैं । किसी भी तरह के भ्रामक संदेश फैलाने वालों के ऊपर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है, कि किसी भी प्रकार के भ्रामक संदेशों को ना फैलाएं। साथ ही आने वाले वीडियो की पहले पुष्टि करें। किसी भी प्रकार के भ्रामक मैसेज को फॉरवर्ड करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, महू में स्थिति शांतिपूर्ण है, लेकिन पुलिस बल तैनात है। आरोपियों की तलाश जारी है और सख्त कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों पर रासुका करने की पुलिस तैयारी करने में जुटी है। जल्दी सभी आरोपियों पर पुलिस रासुका का कर सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें