दीनानगर के गांव अवांखा में लोगों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब गांव के एक युवक के घर सुबह जिला गुरदासपुर की पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों को लेकर छापेमारी की गई।
इस दौरान लड़के ने जोरदार हंगामा कर गांववालो को इकट्ठा कर लिया। सभी उसका तमाशा देखते नजर आए। बताजा जा रहा है कि लड़के ने पुलिस को खौफ में लाने और खुद को बचाने के लिए यह सब हंगाम किया है।
इस दौरान युवक ने अपने घर के सारे सामान में आग लगा दी और घर का सामान गली में फेंकना शुरू कर दिया। इतना हु नहीं युवक गुस्से में गैस सिलेंडर लेकर छत पर चढ़ गया और खुद को आग लगाने की धमकी देने लगा। युवक ने धमकी दी कि अगर कोई अधिकारी उसके पास आया तो वह आत्महत्या कर लेगा।

पुलिस द्वारा किसी तरह युवा को समझाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। उसने एक-एक कर अपना घर का सारा सामान निकालना और फेंकना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उसने कुछ सामानों में आग भी लगा दी। यह सब वह खुद को बचाने के लिए कर रहा था लेकिन पुलिस अभी जांच कर रही है और जल्दी ही इस मामले में बड़ी खबर सामने आ सकती है।
- मान सरकार पंजाब में बनाएगी 18,900 किमी ग्रामीण सड़कें, ठेकेदारों के निर्माण कार्यों पर होगी सख्त निगरानी
- कुल्हड़ पिज्जा कपल भारत नहीं लौटेगा, यूके में स्थायी रूप से बसने का फैसला
- गल्ला मंडी में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला: किसानों की राशि हड़पी, धान पर बैंक से लोन भी निकाला, पूर्व सचिव समेत 7 पर FIR
- रेप, Nude Video और ब्लैकमेलिंग: प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां, फिर उसी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
- पीएम ने परमाणु धमकियों को दृढ़ता से खारिज किया और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के संकल्प को दोहराया है- सीएम धामी