दीनानगर के गांव अवांखा में लोगों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब गांव के एक युवक के घर सुबह जिला गुरदासपुर की पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों को लेकर छापेमारी की गई।
इस दौरान लड़के ने जोरदार हंगामा कर गांववालो को इकट्ठा कर लिया। सभी उसका तमाशा देखते नजर आए। बताजा जा रहा है कि लड़के ने पुलिस को खौफ में लाने और खुद को बचाने के लिए यह सब हंगाम किया है।
इस दौरान युवक ने अपने घर के सारे सामान में आग लगा दी और घर का सामान गली में फेंकना शुरू कर दिया। इतना हु नहीं युवक गुस्से में गैस सिलेंडर लेकर छत पर चढ़ गया और खुद को आग लगाने की धमकी देने लगा। युवक ने धमकी दी कि अगर कोई अधिकारी उसके पास आया तो वह आत्महत्या कर लेगा।

पुलिस द्वारा किसी तरह युवा को समझाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। उसने एक-एक कर अपना घर का सारा सामान निकालना और फेंकना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उसने कुछ सामानों में आग भी लगा दी। यह सब वह खुद को बचाने के लिए कर रहा था लेकिन पुलिस अभी जांच कर रही है और जल्दी ही इस मामले में बड़ी खबर सामने आ सकती है।
- पुलिस परिवार ने रचा आध्यात्मिक संगम : शहीद जवानों और मासूम लाली को दी श्रद्धांजलि, भजनों पर थिरके एसपी, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और डिप्टी सीएम अरुण साव ने की श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन की सराहना
- पंचमुखी हनुमान जी की पूजा, संकटों से मुक्ति और घर में खुशहाली पाने का तरीका
- ‘विधानसभा चुनाव की चल रही तैयारी…’, सपा महासचिव शिवपाल यादव का बड़ा बयान, कहा- प्रधानी और BDC के चुनाव में हम भाग नहीं लेंगे
- मोतिहारी में नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर ठगी, 90 युवकों को पुलिस ने किया रेस्क्यू
- संसदीय सम्मेलन में शामिल हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष : डॉ. रमन सिंह ने कहा – लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है, जब विधायी संस्थाओं में खुले मन से हो संवाद और तर्कपूर्ण चर्चा