मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में एक दिन पहले अपने छोटे भाई की पत्नी की हत्या करने वाले शख्स ने खुदकुशी कर ली. उसका शव एक खेत में पड़ा मिला. पास में एक तमंचा मिला है. पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने आत्मग्लानि के कारण गोली मारकर खुदकुशी की है.

यह मामला सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव सराय मुरलीधर का है. दरअसल, सोमवार को सतीश की पत्नी कुसुमा देवी की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. घटना के वक्त कुसुमा देवी घर पर अकेली थी. उसके दो बेटे खेतों पर गए थे. एक बेटा पढ़ने गया था. जबकि पति सतीश मजदूरी के सिलसिले में कानपुर देहात गया था.

इसे भी पढ़ें- पुरानी रंजिश में खूनीखेल: ईंट से ताबड़तोड़ वार कर युवक को सुलाई मौत की नींद, अब आरोपियों की तलाश में जुटी खाकी

इस मामले में एक नया मोड तब आया, जब मृतका के पति ने कानपुर से लौटने के बाद अपने बड़े भाई आसाराम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया. अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदोरिया ने बताया कि आसाराम का शव मंगलवार को एक खेत में पड़ा था.

इसे भी पढ़ें- ‘साहब…आत्महत्या के आलावा कोई रास्ता नहीं’, SSB जवान का छलका दर्द, बोला- देश के खातिर खाई गोली, यहां खा रहा दर-दर की ठोकरें, ये है पूरा मामला…

आसाराम घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस को आसाराम के शव के पास एक तमंचा भी मिला है. यह आशंका जताई जा रही है कि मृतक आसाराम ने आत्मग्लानि से क्षुब्ध होकर खुदकुशी की है. घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है.