
रायपुर. राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने आज संसद में छत्तीसगढ़ में नए एम्स अस्पताल स्थापित करने के संबंध में सवाल उठाया. उन्होंने पूछा कि क्या छत्तीसगढ़ में नए एम्स स्थापित करने का कोई प्रस्ताव है. इस पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने बताया कि इस संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं है.

राज्यसभा सांसद शुक्ला ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री से पूछा कि क्या वर्तमान और अगले वित्तीय वर्ष के दौरान नए एम्म स्थापित करने का कोई प्रस्ताव है. यदि हो तो इस संबंध में राज्यवार ब्यौरा क्या है. क्या छत्तीसगढ़ में नए एम्स स्थापित करने का कोई प्रस्ताव है. यदि हां तो इस संबंध में भी व्यौरा क्या है और यदि नहीं तो इसके क्या कारण हैं?
राजीव शुक्ला के सवाल पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत अब तक देश के विभिन राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में 22 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (एम्स) की स्थापना की मंजूरी दी गई है. इसमें छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक एम्स भी शामिल है. एम्स का राज्यवार विवरण में दिया गया है. पीएमएसएसचाई के वर्तमान चरण में छत्तीसगढ़ में किसी नए एम्म की स्थापना का कोई प्रस्ताव नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें