MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 11 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
बजट सत्र के दूसरे दिन पेश हुई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी है। दूसरे दिन एक बार फिर अलग-अलग मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सदन में सरकार को घेरा। वहीं राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण पर भी चर्चा हुई। वहीं विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी सरकार ने पेश कर दी है। वर्ष 2024-25 में GSDP में 11.05% की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2023-24 में CSDP 13,53,809 करोड़ रुपए थी, जो 2024-25 में प्रचलित भावों पर 15,03,395 रुपए हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- विधानसभा में सांप लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक, सीएम बोले- जो सपेरे हैं वो सांप पकड़ते रहेंगे
तीन स्कूलों और फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। तीन स्कूलों और फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पाकिस्तान के आईएसआई के नाम से बम धमाकों का मेल आया है। पढ़ें पूरी खबर
महू हिंसा में 7 जगह पथराव, 8 FIR , 50 आरोपी नामजद, 13 गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित महू में भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद निकले विजय जुलूस पर हुए पथराव के मामले में पुलिस ने अब तक 8 एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें 5 हिंदू पक्ष और 3 मुस्लिम पक्ष की ओर से दर्ज की गई हैं। पुलिस ने 200 सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 50 आरोपियों को नामजद किया है, जिनमें से 13 को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- 5 मिनट 40 सेकंड के VIDEO ने खोला महू हिंसा का राज! मस्जिद के अंदर से अचानक निकली भीड़, विजय जुलूस के पीछे हिस्से पर किया हमला
गुटखा फैक्ट्री पर IT का छापा
मध्य प्रदेश में रेड की कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में आयकर विभाग की टीम ने राजधानी भोपाल में गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश दी है। करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका है। जिस फैक्ट्री में छापा पड़ा उसका डायरेक्टर पूर्व ACS का करीबी बताया जा रहा है। फिलहाल आईटी की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। जांच के बाद ही कोई खुलासा हो सकेगा। पढ़ें पूरी खबर
नदी में नहाने गई 5 बच्चियां डूबी
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में दो बालिकाओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पांच बालिकाएं नदी में नहाने गई थी। इस दौरान दो बच्चियां गहरे पानी में समा गईं। वहीं तीन लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह पूरा मामला पलेरा थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर
‘CSP पत्नी को ब्लैकमेल कर रहे IPS अधिकारी’
मध्य प्रदेश से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे कटनी, दमोह समेत राजधानी भोपाल के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दरअसल, दमोह में पदस्थ तहसीलदार डॉ. शैलेन्द्र बिहारी शर्मा ने कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन पर उनका घर तोड़ने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़ें पूरी खबर
5 साल की मासूम से दरिंदगी
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पड़ोस में रहने वाले एक 16 साल के नाबालिग ने 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। पढ़ें पूरी खबर
पूर्व क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के घर चोरी
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के घर की सनसनीखेज वारदात हुई है। चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात के वक्त पूरा परिवार दूसरे कमरे में सो रहा था। पढ़ें पूरी खबर
यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य ने किए भगवान महाकाल के दर्शन
12 ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज महाकाल मंदिर पहुंचे यहां उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया और भस्म आरती में शामिल हुए। मौर्य ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान का ध्यान भी लगाया। बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के दौरान मौर्य भक्ति में लीन नजर आए। पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें