
Bihar News: बिहार के लोगों को इन दिनों भयंकर गर्मी महसूस हो रही है. दोपहर होते ही धूप इतनी तेज हो जाती है कि लोगों के पसीने छूट जाते हैं. मंद-मंद पछुआ हवा का प्रवाह भी जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अभी मौसम के तापमान में वृद्धि होने के अलावा कोई और बदलाव देखने को नहीं मिल रही है. ताजा आंकड़े बताते हैं कि दिन और रात के तापमान में अगले 3 दिनों तक लगातार बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है. प्री मानसून के सीजन में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.
तापमान में होगी बढ़ोतरी
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम ईरान के आस पास एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में बना हुआ है. इसके साथ ही ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. इन तमाम मौसमी सिस्टम के संयुक्त प्रभाव से अगले कुछ दिनों तक मौसम बिल्कुल शुष्क रहेगा. साथ ही तेज धूप निकलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है. अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों के अधिकतम तापमान में 2-3°C की वृद्धि होने की पूर्वानुमान है. इसके अलावा अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 1-3°C क्रमिक वृद्धि होने की पूर्वानुमान है.
आज का मौसम
आज यानी 12 मार्च को मौसम का मिजाज बिल्कुल शुष्क रहेगा. राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग के पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और सहरसा जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने एवं राज्य के अन्य भागों में साफ आसमान की स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान है. राज्य के दक्षिणी भाग के गया, औरंगाबाद, जमुई, अरवल, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद, पटना और नवादा जिलों में अधिकतम तापमान 34-36°C (सामान्य से अधिक) के बीच रहने का पूर्वानुमान है. राज्य के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम गति की पछुआ हवा चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: टैंकर में लगी भयंकर आग, मची अफरा-तफरी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें