Rajasthan News: राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के इंजीनियर अविनाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी संपत्ति का खुलासा किया है। इस रेड में 13 लाख रुपये नकद, 150 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी और 100 से अधिक संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं। इतना ही नहीं, 2 बैंक लॉकर और 7 बैंक खातों में लाखों रुपये जमा होने की जानकारी भी सामने आई है। ACB की जांच अभी जारी है और बड़े खुलासों की संभावना बनी हुई है।

250% से ज्यादा अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप
ACB के अनुसार, JDA इंजीनियर अविनाश शर्मा ने सरकारी सेवा में रहते हुए भ्रष्टाचार के जरिए अपनी आय से 250% अधिक संपत्ति अर्जित की। उसने कई कॉलोनियों में सैकड़ों भूखंड और प्रॉपर्टी खरीदी।
बैंक खातों और निवेश का ब्योरा
– 7 बैंक खातों में 30 लाख रुपये से ज्यादा जमा
– शेयर मार्केट में 1.34 करोड़ रुपये का निवेश
– बच्चों की पढ़ाई पर 50 लाख रुपये खर्च किए
भ्रष्टाचार से हासिल कीमती भूखंड और बिल्डर्स को फायदा
जांच में सामने आया है कि अविनाश शर्मा ने गृह निर्माण समितियों और बिल्डर्स को लाभ पहुंचाया, जिसके बदले में उसने सस्ती दरों पर महंगी जमीनें खरीदीं। अब तक करीब 6.25 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हो चुका है।
ACB की कार्रवाई जारी
ACB की टीम अभी भी दस्तावेजों और बैंक लेन-देन की गहन जांच कर रही है। दो बैंक लॉकर अभी खोले जाने बाकी हैं, जिनसे और अधिक अवैध संपत्ति का खुलासा होने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें
- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण

