सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने आज ही जिलेवासियों से दोहरे अर्थ वाले गाने पर रोक लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कही थी. ठीक उसी के कुछ देर बाद महात्मा गांधी सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में भोजपुरी के अश्लील गाने पर छात्र-छात्राओं का डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

देखें वायरल वीडियो

यूनिवर्सिटी के कई पदाधिकारी रहे मौजूद 

यह वीडिओ मोतिहारी के बनकट स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के गांधी भवन कैंपस कि है, जहां पर यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था. हालांकि इन सब के बीच यूनिवर्सिटी के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे, लेकिन किसी को न तो कानून का डर दिखा और नहीं पुलिस मुख्यालय के आदेश का डर दिखा. वीडियो सामने आने के बाद अब देखना है कि क्या पुलिस इस पर कार्रवाई करती है या बस यह आदेश केवल आदेश बन कर रह जाता है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: जमींदार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस