हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू में भारत-न्यूजीलैंड मैच की जीत के जुलूस के बाद हुए पथराव का एक और वीडियो सामने आया है। कार में तोड़फोड़ के दौरान पथराव करने वाले बदमाश सीसीटीवी को तोड़ते नजर आ रहे है। मामले में पुलिस अब तक आठ एफआईआर दर्ज कर चुकी है। 50 से ज्यादा नामजद आरोपियों में से 13 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही है आरोपियों की लगातार तलाश कर रही है।

नहीं थम रहा रफ्तार का कहर: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, मालवाहक ने बाइक को मारी टक्कर

ये है पूरा मामला

दरअसल, 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। इंडिया टीम की इस जीत के बाद देशभर में जश्न मनाया गया तो वहीं इंदौर के महू में विवाद हो गया। विजय जुलूस पर उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंके और गाड़ियां तक जला दी। साथ ही कई दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज कर आंसूगैस के गोले छोड़े।

साली से एकतरफा प्यार में पागल जीजा ने साढ़ू की कर दी हत्याः वेब सीरीज देखकर वारदात को दिया अंजाम, 

कांग्रेस के प्रदर्शन में मंच टूटने का मामला: कमजोर मंच बनाने वाले टेंट कारोबारी पर FIR, गिरने से कई नेताओं को

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H