भुवनेश्वर : पारादीप में मंगलवार देर रात एक कार में आग लगने से ड्राइवर जिंदा जल गया। जब तक दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। यह घटना देर रात करीब 10.45 बजे चंडीखोल-पारादीप स्टेट हाईवे 53 पर हुई। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
रिपोर्ट के अनुसार, होंडा i20 कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर OD05-AJ-8592 है, पारादीप की ओर जा रही थी, तभी बिसवाली के पीतांबरपुर गांव के पास उसमें अचानक आग लग गई। बीच सड़क पर हुई इस भयावह घटना को देखने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना इतनी अचानक हुई कि चालक खुद को बचा नहीं सका और जिंदा जल गया। उन्होंने तुरंत पास के पारादीप लॉक पुलिस और कुजंग अग्निशमन विभाग को सूचित किया, जो आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
हालांकि पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई, लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटना की जांच तुरंत शुरू कर दी गई है और पुलिस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर पता करने के बाद मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। कार कटक की है।
- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 29 अक्टूबर से लागू होगा नया रोस्टर, चार डिवीजन और 16 सिंगल बेंच में होगी सुनवाई
- CG NEWS : नदी में मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप, हत्या कर लाश फेंकने की आशंका
- रुपए लेकर दर्शन कराने की बात पर चले लाठी-डंडे, श्रद्धालुओं से अवैध वसूली को लेकर दो पक्षों में विवाद, Video Viral
- छठ पर्व पर वॉररूम बना लखनऊ मंडल, स्टेशनों पर 24 घंटे रखी जा रही निगरानी
- दानापुर कोर्ट हत्याकांड: छोटे सरकार मर्डर केस का मुख्य साजिशकर्ता नौशाद गिरफ्तार, STF और पुलिस की बड़ी कार्रवाई

