भुवनेश्वर : पारादीप में मंगलवार देर रात एक कार में आग लगने से ड्राइवर जिंदा जल गया। जब तक दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। यह घटना देर रात करीब 10.45 बजे चंडीखोल-पारादीप स्टेट हाईवे 53 पर हुई। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
रिपोर्ट के अनुसार, होंडा i20 कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर OD05-AJ-8592 है, पारादीप की ओर जा रही थी, तभी बिसवाली के पीतांबरपुर गांव के पास उसमें अचानक आग लग गई। बीच सड़क पर हुई इस भयावह घटना को देखने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना इतनी अचानक हुई कि चालक खुद को बचा नहीं सका और जिंदा जल गया। उन्होंने तुरंत पास के पारादीप लॉक पुलिस और कुजंग अग्निशमन विभाग को सूचित किया, जो आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
हालांकि पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई, लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घटना की जांच तुरंत शुरू कर दी गई है और पुलिस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर पता करने के बाद मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। कार कटक की है।
- CG Crime News : 13 साल के बच्चे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, मरने का नाटक कर बचाई जान, आरोपी मामा फरार
- दहेज का दंश : महिला की मौत के बाद ससुराल के तीन सदस्य गिरफ्तार, मृतिका पर दबाव बनाने और यातनाएं देने का आरोप
- कटनी में काले हिरण की मौत: कुत्तों ने 3 बकरियों समेत अन्य पालतू जानवरों को बनाया शिकार, तीन दिन पहले मादा काले हिरण की हो चुकी है मौत
- सरपंच पति की दबंगई: राशन कार्ड बनवाने के नाम पर मांगे 1000 रुपये, कहा- पैसे खर्च करके चुनाव जीता हूं, अब फ्री में साइन नहीं करूंगा, VIDEO वायरल
- CG News : दुकान में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस