लखनऊ. रनवे के मरम्मत कार्य (री-कारपेटिंग) के चलते अमौसी एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाराजगी के बाद अमौसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट की उड़ानों के संचालन का समय 21 मार्च से 2 घंटे बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. 21 मार्च से सुबह 11 से शाम 5 बजे तक ही उड़ान रद्द रहेगी. यानी यात्रियों को 2 घंटे की राहत देने की तैयारी है. जिसका नोटिस जल्द ही जारी हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- हादसा, हड़कंप और मौत का डरावना नजाराः 29 लोगों से भरी पिकअप पलटी, ‘खूनी’ मंजर देख चीख पड़े लोग

बता दें कि रनवे के मरम्मत कार्य (री-कारपेटिंग) के चलते उड़ान प्रभावित हो रही है. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उड़ानें रद्द की गई है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. न सिर्फ परेशानी हो रही है, बल्कि इसका असर किराया में भी देखा जा रहा है. ऐसे में 21 मार्च से 2 घंटे उड़ान का समय बढ़ाने की तैयारी चल रही है. जिससे लोगों को इसका फायदा होगा और परेशानियों में भी कमी आएगी.

इसे भी पढ़ें- ‘हवस’ की आग में जली मासूमः 5 साल की बच्ची को देख ट्रक चालक की डोली नियत, रेप कर किया लहूलुहान, फिर…

सुरक्षा की दृष्टि से री-कारपेटिंग जरूरी

लखनऊ एयरपोर्ट पर पिछली बार वर्ष 2018 में री-कारपेटिंग की गई थी. इसके तहत प्रतिदिन औसत 50 मीटर लंबे रनवे की परत को निकालकर दूसरी परत डाली जाती है. रनवे की लाइटों को हटाकर काम पूरा होने के बाद उनको दोबारा लगाना होता है. जो सुरक्षा की दृष्टि से बेहद जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- बहुत हुआ लुका-छुपी का खेल… मानव शर्मा केस में HC का बड़ा फैसला, जानिए अब आरोपियों का क्या होगा?